बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा जनता का उत्पीड़न-उक्त विचार भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत) के ज़िलाध्यक्ष नीरज चौधरी ने व्यक्त किए।





भारतीय किसान यूनियन अंबावत की बैठक तहसील परिसर में आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता हरपाल सैनी व संचालन संजय फतेहपुर ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि रामपुर मनिहारान तहसील के नगर व देहात क्षेत्रों में बिजली विभाग के प्राइवेट 20-25 आदमियों ने बिजली बिल जमा कराने के नाम पर खुलेआम लूट मचा रखी है।ये लोग घरों में जबरदस्ती घुसकर महिलाओं व पुरुषों से बदसलूकी करते हैं जिसमें बिजली विभाग के जेई व  एस डी ओ भी शामिल हैं।उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले बड़गांव के गांव शिमलाना में किसान गुलाब सिंह ने बिजली विभाग के डर के कारण ही आत्महत्या कर ली थी लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों का रवैया अभी भी नहीं सुधरा है।

 

 नीरज चौधरी ने कहा कि रामपुर मनिहारान के गांव खटकाहेडी में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर पर 6 ट्यूबवेल के कनेक्शन बिजली विभाग ने कर रखे हैं जबकि नियमानुसार 25 केवीए के एक ट्रांसफार्मर पर ट्यूबवेल के केवल दो ही कनेक्शन हो सकते हैं। अतिरिक्त लोड होने की वजह से ट्रांसफार्मर 1 महीने में तीन बार फुँक चुका है जिससे किसानों की फसल सूख गई है।उन्होंने कहा कि अब भी पिछले 7 दिनों से उक्त ट्रांसफार्मर फुंका हुआ पड़ा है लेकिन मुख्यमंत्री के 24 घंटे के भीतर फुंका ट्रांसफार्मर बदले जाने के आदेश के बाद भी अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं।भारतीय किसान यूनियन अंबावत के नेतृत्व में इन सब चीजों से परेशान होकर आज एक्सईएन ऑफिस पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया गया और बिजली कर्मचारियों को बंधक बनाकर रखा।धरना प्रदर्शन में तकी चौधरी,सुरेंद्र,खलीक त्यागी,सुरेश, गुड्डू,आबिद,गुलशन,पवन राणा, सोम वीर राणा,हरपाल सिंह,भूपेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।