ट्रक ने कलक्ट्रेट के सामने महिला को कुचला, महिला की हादसे में गयी जान

सहारनपुर।  यातायात माह में लगातार चल रहे जागरूकता अभियान के बावजूद न तो हादसे रुक रहे हैं और न ही दुर्घटनाओं में मौत का सिलसिला। बुधवार को कलक्ट्रेट के सामने बेटे के साथ बाइक पर जा रही महिला तब गिर पड़ी, जब बाइक अचानक फिसल गई। महिला के सड़क पर गिरते ही पीछे-पीछे आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक-परिचालक को हिरासत में ले लिया है।


थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहल्ला सुक्कुपुरा निवासी दवा व्यापारी संदीप कुमार अपनी मां शैलेश देवी (62) के साथ हसनपुर क्षेत्र में बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए गया था। हसनपुर क्षेत्र से लौटते हुए वह जैसे ही कलक्ट्रेट के सामने पहुंचे तो संदीप की बाइक का हैंडिल अचानक हिला और शैलेश देवी नीचे गिर पड़ी। उनके गिरते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने ट्रक चालक-परिचालक को पकड़ कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।